इंजन फेल, डेढ़ घंटे स्टेशन पर खड़ी रही बरेली पैसेंजर ट्रेन by irmafia on 08 November, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
irmafia | इंजन फेल, डेढ़ घंटे स्टेशन पर खड़ी रही बरेली पैसेंजर ट्रेन on 08 November, 2012 - 03:00 PM | |
बुधवार सुबह ऊंचाहार रायबरेली रेलखंड के बीच रामचंदरपुर रेलवे हाल्ट पर रायबरेली ऊंचाहार कानपुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो गया। करीब डेढ़ घंटे बाद ऊंचाहार से बरेली पैसेंजर ट्रेन का इंजन भेजकर उसे ऊंचाहार लाया गया। इस बीच यात्री परेशान रहे।रायबरेली से चलकर ऊंचाहार आ रही आरयूसी पैसेंजर ट्रेन प्रात: 3.20 रामचंदरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इस बीच बरेली पैसेंजर ऊंचाहार स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। रामचंदरपुर में इंजन फेल होने से रेलमार्ग अवरुद्ध था। परिणाम स्वरूप बरेली पैसेंजर ट्रेन का इंजन भेजकर खड़ी ट्रेन को ऊंचाहार लाया गया। उसके बाद बरेली पैसेंजर को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। दूसरी ओर आरयूसी को एनटीपीसी से मालगाड़ी का इंजन मंगाकर कानपुर रवाना किया गया। दूसरी ओर आरयूसी को एनटपीसी से मालगाड़ी का इंजन मंगाकर कानपुर रवाना किया गया। इस बीच बरेली पैसेंजर करीब एक घंटे एवं आरयूसी डेढ़ घंटे विलंबित हुई। ऊंचाहार अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि आरयूसी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी थी। इंजन का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है |