Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 26, 2016 - 14:20:35 PM


Title - इंजन के पहिये जाम होने के कारण चार घण्टे ट्रेन संचालन रहा बाधित
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 26, 2016 - 14:20:35 PM

मुरैना से ग्वालियर की तरफ जा रहे एक इंजन के पहिये जब रविवार को अकस्मात् ही जाम हो गए तब बानमोर - रायरू मार्ग से जाने वाली सभी ट्रेनों को जहाँ - तहँ रोक दिया गया|
ताज एक्सप्रेस को आगरा कैंट पर दो घण्टे तक रोक रहा गया जबकि खजुराहो इंटरसिटी को बानमोर पर डेढ़ से दो घण्टे खड़ा रखा गया| और भी जितनी ट्रेनें अप ट्रैक पर जिस स्टेशन पर रुकी हुई थीं उन्हें वहीँ रोके रहा गया|
दोपहर दो बजे के करीब एक इंजन जब बानमोर - रायरू के बीच गुजर रहा था की तभी पहिये जाम हो गए और अपनी जगह से वो आगे नही बढ़ पाया| उदयपुर इंटरसिटी को दो घण्टे बानमोर पर खड़ा करने के बाद उसे डाउन ट्रैक से रवाना किया गया|
हालाँकि सूचना मिलते ही तकनीकी स्टाफ तुरंत ही मौके पर पहुँच गया था पर गड़बड़ी सही करते करते शाम के छह बज गए थे और उसके बाद ही इंजन को वहां से हटाया जा सका जिस कारण दिल्ली की तरफ से आ रही ट्रेनों पर असर पड़ा|

-HINDI-