Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 02, 2012 - 03:20:37 AM |
Title - इंजन के आगे इंजनPosted by : nikhilndls on Aug 02, 2012 - 03:20:37 AM |
|
अमृतसर : आमतौर पर ट्रेनों को ले जाने के लिए एक ही इंजन का प्रयोग होता है, लेकिन ग्रिड फेल होने से मंगलवार को अमृतसर से रवाना होने वाली ट्रेनों में दो-दो इंजन लगाए गए। आगे डीजल इंजन लगाया गया, जबकि उसके पीछे इलेक्ट्रिक इंजन। सोमवार को ग्रिड फेल होने से लोगों को आई परेशानी को देखते हुए पहले से सजग रेलवे को मंगलवार को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। कुछ लोकल ट्रेनों को छोड़ दें तो बाकी सभी ट्रेनों की आवाजाही समय से हुई। अमृतसर से जालंधर, पठानकोट, तरनतारन, कादियां, लुधियाना व अंबाला के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों को ग्रिड फेल होने के बाद रोक दिया गया, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनें डीजल इंजन के सहारे दौड़ती रहीं। हालांकि शाने पंजाब, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली सुपरफास्ट, जनसेवा व कुछ अन्य ट्रेनें दो से पांच घंटे देरी से चलीं। जबकि अमृतसर आने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों के पांच से सात घंटे देरी से आने की जानकारी रात आठ बजे रेलवे से मिली। |