Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 18, 2018 - 17:07:19 PM |
Title - आसनसोल से पटना के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेनPosted by : RailEnquiry Admin on Jan 18, 2018 - 17:07:19 PM |
|
ट्रेन नंबर 03511 आसनसोल-पटना साप्ताहिक विशेष ट्रेन हर रविवार को 15 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 07.15 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 02.00 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03512 पटना- आसनसोल वीकली स्पेशल ट्रेन हर रविवार को 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन पटना से दोपहर 03:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 10:00 बजे आसनसोल पहुंच जाएगी। इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन में जनरल द्वितीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के बैठने के डिब्बे लगेंगे। आसनसोल और पटना के बीच स्टॉपेज - मधुपुर, जसीदिह, झाझा, क्यूल, मोकामा, पटना साहेब -HINDI- |