Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 05, 2012 - 06:00:17 AM |
Title - आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर रदPosted by : railgenie on Aug 05, 2012 - 06:00:17 AM |
|
गत मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद ट्रेनों का परिचालन अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है। इसकी वजह से धनबाद-गया रेलखंड की लाइफलाइन माना जानेवाला आसनसोल-वाराणसी सवारी गाड़ी अपलाइन में शनिवार को रद कर दी गई। डाउन लाइन में यह ट्रेन शुक्रवार की दोपहर 2 बजे 18 घंटे विलंब से चलते हुए शनिवार की सुबह 7.30 बजे कोडरमा पहुंची। इस वजह से अपलाइन की उस ट्रेन को रद कर दिया गया। ट्रेन के रद होने से हीरोडीह, सरमाटांड़, परसाबाद, हजारीबाग रोड से आनेवाले हजारों यात्री कोडरमा नहीं पहुंच पाए। इस वजह से बाजार में खरीददारों की भीड़ कम रही। व्यवसायिक गतिविधियां भी ग्रामीणों के नहीं आने से प्रभावित हुई। मालूम हो कि आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन इस खंड पर लाइफलाइन के रूप में जानी जाती है। |