Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 19, 2017 - 12:16:25 PM


Title - आला हजरत एक्सप्रेस में डिब्बों कि संख्या बढ़ी
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 19, 2017 - 12:16:25 PM

बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्म के रखरखाव का कार्य चल रहा था जिस कारण आला हजरत एक्सप्रेस का प्लेटफार्म में परिवर्तन कर दिया गया था| प्लेटफार्म बदले जाने कि वजह से इस गाड़ी में एक सामान्य श्रेणी डिब्बे को और एक एसी डिब्बे को कम कर दिया गया था|
चूँकि अब प्लेटफार्म का कार्य पूर्ण हो चुका है इसलिए आला हजरत एक्सप्रेस हटाये गए सामान्य श्रेणी और एसी डिब्बे दोबारा लगा दिए गए हैं|
-HINDI-