Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jun 20, 2012 - 15:00:16 PM |
Title - आरपीएफ जवानों को मिले जोखिम भत्ता : रेड्डीPosted by : nikhilndls on Jun 20, 2012 - 15:00:16 PM |
|
जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर के रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे सुरक्षा बल संघ का 19वां व खड़गपुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल संघ का 17वां सम्मेलन का संयुक्त रूप से शुरू हुआ। सम्मेलन में बोलते हुए अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल संघ के अध्यक्ष एसआर रेड्डी व महासचिव यूएस झा ने कहा कि कई बार विषम परिस्थितियों में रेसुब जवानों को अपनी ड्यूटी अंजाम देनी पड़ती है, लेकिन रेसुब जवान कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटते हैं। लिहाजा माओवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों को जोखिम भत्ता मिलना चाहिए। सम्मेलन के दौरान जोन व मंडल स्तर पर नियमित रूप से स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक बुलाने, रेसुब में सभी रिक्त पदों पर जवानों की नियुक्ति करने, रेसुब जवानों को बेहतर क्वार्टर व नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने इत्यादि मांगें भी संगठन की ओर से सम्मेलन में उठायी गई। दो दिवसीय इस सम्मेलन का समापन बुधवार को किया जाएगा। अंतिम दिन नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन भी होगा। |