Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 03, 2018 - 14:28:09 PM


Title - आरपीएफ के जवानों ने लाइन से खींच यात्रियों को लात - घूसों से पीटा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 03, 2018 - 14:28:09 PM

मुजफ्फरपुर जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर सोमवार की सुबह एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ | आरपीएफ जवानों ने काउंटर संख्या तीन पर तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त लाइन में खड़े दो यात्रियों को खींच कर फर्श पर पटक पटक मारा पीटा | करीब दस मिनट तक उन्हें लात घूसों व डंडे से उनकी पिटाई की | इसके बाद पोस्ट पर ले जाकर बंद कर दिया | बात यहीं नहीं ठहरती, वापस आकर जवानों ने काउंटर पर इधर उधर खड़े यात्रियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा | इस दौरान कई यात्री जख्मी हो गए | सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर भी पहुंचे | उन्होंने जायजा लेकर लाइन को ठीक कराया | 

तत्काल टिकट के लिए यात्री रविवार की रात लाइन में लगे रहे | सोमवार की सुबह में एक व दो नंबर लाइन में लगे यात्रियों को पीछे कर दिया गया | इसी पर उन्होंने जमकर हंगामा किया | आरपीएफ जवान शांत करने पहुंचे | यात्रियों ने लाइन में नंबर पर लगाने के लिए आग्रह किया और रात की लाइन की जानकारी दी | इस बात पर दोनों में नोकझोंक हुयी | जवानों ने यात्रियों ने इंकार कर दिया | थोड़ी देर में आरपीएफ जवान लाठी लेकर पहुंचे और यात्रियों को लाइन से खींचकर पीटना शुरू कर दिया | इससे वहां भगदड़ मच गयी |

यात्रियों ने कहा कि रात में परिसर के बहार लाइन लगती है, सुबह होते ही खत्म हो जाती है | सुरक्षा बल द्वारा दोबारा लाइन लगवाई जाती है | इसमें एक नंबर वाला पांच नंबर पर पहुँच जाता है | इसमें दबंगई दिखा कर कमजोर यात्रियों को डरा धमका दिया जाता है | आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि आरक्षण काउंटर तीन से लाइन में लगे दो यात्री को पकड़ा गया | दोनों को रेलवे एक्ट के तहत मजिस्ट्रेट के पास भेजा जाएगा | 

-HINDI-