Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 05, 2012 - 06:19:46 AM |
Title - आरडीएसी को ईस्टकोस्ट रेलवे का भरोसा -राज्यरानी, उत्कल व हीराखंड में एसी कोच बढ़ाने पर सहमतPosted by : nikhilndls on Aug 05, 2012 - 06:19:46 AM |
|
राउरकेला में रेलवे सुविधा बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर राउरकेला डेवलपमेंट स्टेयरिंग कमेटी के प्रतिनिधि इस्ट कोस्ट रेलवे के पदाधिकारियों से मिले। मुख्य समस्याओं की ओर ध्यानाकृष्ट करने पर अधिकारियों ने राज्यरानी एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस व हीराखंड एक्सप्रेस में एसी कोच बढ़ाने पर सहमति देने के साथ ही अन्य मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है।राउरकेला डेवलपमेंट स्टेयरिंग कमेटी के स्टेयरिंग कमेटी के संयोजक शुभ पटनायक, सदस्य महेश वजीर, विनोद अग्रवाल, वृजमोहन अग्रवाल, गुरमीत सिंह, अरुण सिंह, दलजीत सिंह, जहांगीर अली, रघु बल, रमेश बल, सदानंद साहू, विष्णु दयाल अग्रवाल आदि ने ब्राह्मणी क्लब परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने व उनसे मिले भरोसे की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों उत्कल एक्सप्रेस व हीराखंड एक्सप्रेस में एसी-3 व एसी-2 कोच उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इसके अलावा उत्कल एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कटक, तालचेर, संबलपुर, झारसुगुड़ा व राउरकेला से चलाने, हीराखंड एक्सप्रेस को दैनिक करने, इंटरसिटी को भुवनेश्वर से सुबह चलाने, तपस्विनी व गरीब रथ के समय में परिवर्तन करने, तालचेर बिमलागढ़ रेल लाइन का निर्माण शीघ्र पूरा करने, संबलपुर वाराणसी एक्सप्रेस की फेरी बढ़ाने, राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी-2 व एसी-3 अतिरिक्त कोच लगाने राजधानी एक्सप्रेस को तालचेर, संबलपुर, झारसुगुड़ा से चलाने, राउरकेला व झारसुगुड़ा को इस्ट कोस्ट रेलवे में मिलाने समेत अन्य मांगों की ओर ध्यानाकृष्ट कराया गया। इस्ट कोस्ट रेलवे ने रेलवे बोर्ड के पास उनके सुझाव भेजने की बात कही। |