Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Aug 20, 2012 - 00:01:29 AM |
Title - आरक्षण फार्म पर गलत पता देने वालों को नहीं मिलेगा टिकटPosted by : eabhi200k on Aug 20, 2012 - 00:01:29 AM |
|
नई दिल्ली : यदि आप रेल यात्रा टिकट आरक्षित कराने जा रहे हैं तो आरक्षण फार्म पर अपना सही और पूरा पता भरें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका टिकट आरक्षित नहीं किया जाएगा। इस नियम को रेल प्रशासन ने स्थाई तौर पर बहाल कर दिया है, लेकिन त्योहारों में घर जाने वालों पर रेलवे की विशेष निगाहें हैं, इसके लिए टिकट आरक्षण केंद्रों के बाहर रेलवे कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो आरक्षण फार्मो की बारीकी से जांच कर रहे हैं। तैनात किए गए कर्मचारी रेलवे सतर्कता विभाग के हैं। रेल प्रशासन ने यह कदम टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए उठाया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्यौहारों के समय में टिकट दलाल सबसे ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और अनजान लोगों के नाम पर पहले से टिकट आरक्षित कराकर रख लेते हैं और त्यौहार के समय जाने वाले लोगों से तय शुल्क से दो-तीन गुना ज्यादा पैसे वसूलकर अवैध रूप से कमाई करते हैं। इसलिए हमने इस बार त्यौहार के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा कहते हैं कि इसके अलावा हम अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोलने जा रहे हैं, ताकि लोगों को टिकट के लिए लंबी कतार न लगानी पड़े। साथ ही वाणिज्य व टिकट निरीक्षक अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जो टिकट आरक्षण केंद्रों तथा ट्रेनों में औचक निरीक्षण कर टिकटों की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि इस बार हमने त्यौहारों के समय चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों की घोषणा अभी ही कर दी है। ताकि लोग इसमें आसानी से बर्थ आरक्षित करवा सकें। |