Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Oct 28, 2012 - 19:30:12 PM |
Title - आरक्षण नहीं मिलेगा तो कैसे होगा आना-जानाPosted by : nikhilndls on Oct 28, 2012 - 19:30:12 PM |
|
छठ-दीपावली में परदेशी हो गए परिजनों को एन नजर देखने की लालसा से गांवों में उनका इंतजार कर रहे लोगों को इस खबर से मायूसी ही मिलेगी। परदेश से आने वालों की लंबी कतार के मद्देनजर सबको गांव में आकर छठ करना इस बार भी शायद ही नसीब हो। रेलवे के तमाम प्रयासों के बावजूद यह कतार इतनी लंबी है कि सबका आना संभव ही नहीं लगता। टिकट नहीं मिलने के कारण इस बार शायद ही आ पाने के संदेश गांवों में पहुंचने लगे हैं। बेचैनी में परिजन अन्य स्टेशनों से आरक्षण की जुगत में लगे लेकिन सब जगह निराशा ही मिल रही है। तत्काल के नियम (यात्रा से 24 घंटे पूर्व) इतने कड़े हैं कि उसका भरोसा नहीं किया जा सकता। पिछले दिनों टिकटों की दलाली की शिकायत पर हुई कार्रवाई के कारण ऐसे लोगों से भी यात्री बच रहे हैं।वैसे तो हर वर्ष पर्व त्योहार के समय में आरक्षण को लेकर हाय तोबा की स्थिति बनी रहती है लेकिन इस वर्ष परेशानी ज्यादा लग रही है।दरभंगा जंक्शन के वैदेही आरक्षण केंद्र पर अहले सुबह से भीड़ उमड़ने लगती है लेकिन टिकट खिड़की से 'जगह नहीं है' का संदेश मिलने पर निराशा हाथ लगती है। |