Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Sep 24, 2013 - 20:56:25 PM |
Title - आरक्षण चार्ट रद कर खेला रिफंड का खेल दो आइडी इस्तेमाल, वाणिज्य प्रबंधक ने कहा-जांच होगीPosted by : riteshexpert on Sep 24, 2013 - 20:56:25 PM |
|
समस्तीपुर रेल मंडल में साइबर क्राइम बदस्तूर जारी है। पहले ट्रेन रद कर लाखों का वारा-न्यारा किया गया। अब आरक्षण चार्ट रद कर रिफंड काखेल खेलने की बात सामने आई है। इंटरनेट के जरिए जारी टिकट दो ही स्थिति में रिफंड होती है। जब चार्ट न बना हो और जब गाड़ी रद हो। समस्तीपुर रेल मंडल में साइबर क्राइम के खुलासे के बाद भारतीय रेल में ट्रेन रद करने को आवंटित आइडी सिर्फ डीसीएम और एसीएम तक सीमित कर दी गई। परंतु खिलाड़ियों ने तरीका बदलकर कार्यो को अंजाम देना शुरू कर दिया। अब ट्रेन के बदले आरक्षण चार्ट ही रद कर दिया जा रहा है।1दरभंगा से दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565), शहीद एक्सप्रेस (14673), गरीबरथ एक्सप्रेस (12203), मिथिला एक्सप्रेस (13022) और ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) निशाने पर रहीं। 13 फरवरी 2013, सुबह 8.35 बजे दरभंगा से प्रस्थान करनेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का चार्ट उसी दिन सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर पहली बार व सुबह 8.19 बजे दूसरी बार रद किया गया। इस कार्य को दरभंगा की आइडी संख्या डीबीजी जीएसएस द्वारा काउंटर नंबर दो से अंजाम दिया गया। पुन: 9 अप्रैल को खुलने वाली इसी गाड़ी के चार्ट को 8 अप्रैल की रात 10 बजकर 09 मिनट पर उसी आइडी से काउंटर संख्या तीन से रद किया गया। 29 अप्रैल को खुलने वाली उक्त ट्रेन का चार्ट भी 28 अप्रैल को दरभंगा के काउंटर संख्या 3 से इसी आइडी पर रात 8.44 बजे रद किया गया। इसी तरह 30 मार्च को जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस (14673) का चार्ट 29 की रात्रि 9.12 बजे दरभंगा के काउंटर संख्या 3 से डीबीजी आरपीजे द्वारा रद किया गया। 5 अप्रैल को दरभ्ांगा से पुणो जानेवाली ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) का चार्ट अपराह्न् 16.35 बजे डीबीडीएसकेजे द्वारा काउंटर संख्या 2 से उसी तिथि को दरभंगा में रद किया गया। जबकि गाड़ी खुलने का समय 16 बजकर 45 मिनट है। 3 मई को रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) 1 मई को एसपीजी एपीवाई आइडी द्वारा 21.37 बजे एवं उसी ट्रेन का चार्ट रक्सौल से 19.28 बजे रद किया गया।1आरक्षण चार्ट एक बार बनकर तैयार हो जाने पर कैंसिल नहीं होता है। कोच की संख्या में वृद्धि होने या किसी वीवीआइपी की यात्र को लेकर कभी-कभार ऐसा होता है। अभी तक इस तरह की बात संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच की जाएगी।1- एमएएआइ हुमायूं1वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक |