Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Jul 23, 2012 - 00:01:18 AM |
Title - आरक्षण केंद्र पर बिजली नहीं, नहीं बने टिकटPosted by : RailXpert on Jul 23, 2012 - 00:01:18 AM |
|
रेलवे स्टेशन।। बिजली नहीं होने की वजह से नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के आरक्षण केन्द्र पर टिकट शुक्रवार को टिकट नहीं मिल पाए। इस वजह से टिकट लेने आए लोगों ने यहां हंगामा किया।स्टेशन पर जेनरेटर भी सुविधा नहीं है। बिजली नहीं होने के कारण लोगों ने हंगामा किया। इस मामले में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के एरिया अधिकारी डी. के. चोपड़ा ने टिकट आरक्षण केन्द्र पर किसी भी तरह के हंगामा होने से मना किया है। रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण केन्द्र के लिए मुख्यालय को जनरेटर की डिमांड भेजी हुई है। इसकी डिलीवरी में टाइम लग रहा है।आरक्षण केन्द्र पर शुक्रवार की सुबह ही टिकट लेने वालों की लाइन लग गई। आठ बजे आरक्षण केन्द्र पर काम शुरू होना था। बिजली नहीं होने के कारण टिकट नहीं बन पा रहे थे। टिकट लेने के लिए लाइन में लगे लोगों को रेलवे कर्मचारियों ने साफ कर दिया कि उन्हें टिकट तब ही दिया जा सकेगा जब बिजली की सप्लाई आ जाएगी।यह सुनते ही लाइन में लग लोग गुस्से में आ एग। उन्होंने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि आरक्षण केन्द्र पर जनरेटर की सुविधा क्यों नहीं कराई गई है। बाद में किसी तरह से मामला शांत कराया गया। टिकट लेने के लिए आए एक व्यक्ति सुशील कुमार का कहना था कि पहले भी टिकट आरक्षण केन्द्र पर बिजली न होने के कारण टिकट नहीं बन पाया। बाद में लोगों को पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए जाना पड़ा। |