Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 02, 2018 - 13:28:29 PM


Title - आरक्षण काउंटर पर यात्रियों ने किया हंगामा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 02, 2018 - 13:28:29 PM

मुजफ्फरपुर के आरक्षण काउंटर पर रविवार सुबह 10 बजे तत्काल के वक्त कर्मी ने अंदर से टिकट बुक कर लिया | इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया | उन्होंने काउंटर तोड़ने की भी कोशिश की | इस दौरान कर्चारी व यात्रियों के बीच बकझक हुयी | उग्र यात्रियों ने कार्यालय के अंदर प्रवेश कर आधे घंटे तक हंगामा किया | कर्मियों ने शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए | 


आक्रोशित यात्री मंडल वाणिज्य निरीक्षक के कार्यालय तक पहुंच गए, लेकिन वहां कोई नहीं मिला | इस पर स्टेशन अधीक्षक से शिकायत की | यात्रियों ने कहा कि तत्काल टिकट के लिए रातभर लाइन में लग गए | काउंटर पर तत्काल शुरू हुआ | कर्मी ने अंदर से ही टिकट बुक कर लिया | लाइन में एक नंबर पर लगे यात्री देखते ही रह गए | आरोप लगाया कि कर्मी ने पहला टिकट बनाने के लिए मोबाइल से देखकर सिस्टम पर अंकित कर प्रिंट निकाल लिया | इसके बाद लाइन में लगे एक नंबर वाले यात्री का मांग पात्र लेकर सिस्टम पर भरा इससे वेटिंग हो गया स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि कई यात्रियों कार्यरत कर्मी के मोबाइल पर देखकर सिस्टम में अंकित कर टिकट निकलने की शिकायत की है |

-HINDI-