Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 17, 2018 - 13:29:54 PM


Title - आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम डेट 2018 कार्ड: वेबसाइट पर लिंक डाउन के कारण परीक्षार्थी परेशान
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 17, 2018 - 13:29:54 PM

वेबसाइट पर अत्यधिक दबाव होने के कारण आरआरबी की वेबसाइट्स बैठ गयी है और एडमिट कार्ड का लिंक भी काम नहीं कर रहा है. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तिथि, शहर, शिफ्ट, एडमिट कार्ड संबंधी कोई भी लिंक काम नहीं कर रहा है. लिंक पर क्लिक करने पर परीक्षार्थियों को ये मैसेज दिख रहा है - 
'Too many users are connected. Please try again after few minutes '
वेबसाइट पर एक और लिंक है जिस परीक्षार्थी क्लिक कर सकते हैं परन्तु दूसरा लिंक भी नहीं खुल रहा है. रेलवे ने अभी सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की घोषणा नहीं की है. अभी उन्ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड दिए जाएंगे जिनकी परीक्षा 16 अक्टूबर तक है। 
आरआरबी की वेबसाइट ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए 09 अगस्त से 04 सितंबर के बीच हुई सीबीटी फर्स्ट स्टेज की परीक्षा की उत्तर-की भी जारी कर दी गई है। उत्तर पर आपत्ति बड़े पैमाने पर दर्ज कराई जा रही है परन्तु लिंक डाउन होने से परीक्षार्थी आपत्ति नहीं दर्ज करवा पा रहे हैं। कुल 2 करोड़ 37 लाख वैध उम्मीदवार हैं.

-HINDI-