Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 29, 2012 - 15:01:40 PM |
Title - आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित, यात्री रहे हलकानPosted by : railgenie on Jul 29, 2012 - 15:01:40 PM |
|
सिवान : सिवान-गोरखपुर रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह बारहवीं में पढ़ाई करने वाले जमसिकड़ी गांव के चनौर निवासी अजय कुमार गुप्ता के पुत्र विभेश कुमार की मौत के बाद ग्रामीणों तथा छात्रों द्वारा रेलखंड को जाम करने के बाद सिवान जंक्शन से गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन अप-डाउन के ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। ट्रेनों के परिचालन बाधित होने के कारण यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं सिवान जंक्शन पर अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को चार घंटे से भी ज्यादा समय तक जंक्शन पर इंतजार करना पड़ा। उधर रेलखंड बाधित होने के कारण 5028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस को जीरादेई स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। 5105 छपरा-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे देर होने के कारण 11 बजे सिवान जंक्शन पर पहुंची। इन ट्रेनों में सवार यात्रियों को गर्मी में खूब पसीने छुटे। जीरादेई स्टेशन पर खड़ी मौर्य एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पहाड़ साबित हो रहा था। उधर छात्रों द्वारा लगभग चार घंटे तक रेलखंड़ बाधित रखा गया। रेलवे के आला अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद छपरा गोरखपुर रेलखंड़ पर परिचालन पुन आरंभ किया गया। भेंडरों की रही चांदी सिवान जंक्शन से शुक्रवार की सुबह गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित होने के कारण सिवान जंक्शन पर मौजूद भेंडरों की खुब चांदी रही। जंक्शन पर इंतजार कर रहे यात्रियों के जमे रहने के कारण स्टेशन परिसर में भीड़ काफी बढ़ गयी थी। यात्रियों द्वारा लस्सी से लेकर खाने पीने वाले सभी सामग्रियों की खरीदारी करने से भेंडरों की खूब बिक्री हुई। कौन कौन सी ट्रेनें रहीं बाधित 5105 छपरा-नौतनवां इंटरसीटी 5708 डाउन अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 5028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस 5707 अप अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 4005 अप सीतामढ़ी आनंदबिहार 2554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस |