| Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Jul 03, 2013 - 18:06:59 PM |
Title - आतंकी धमकी के बाद रेलवे को किया गया सतर्कPosted by : RailXpert on Jul 03, 2013 - 18:06:59 PM |
|
|
आतंकी संगठनों ने रेलवे को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी है। इस आशय की सूचना खुफिया विभाग ने रेलवे बोर्ड को दे दी है। सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों के कान खड़े हो गये हैं। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने पूरे रेल महकमें को सतर्क कर दिया है। पटना पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में मुजफ्फरपुर रेल एसपी विनोद कुमार ने मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज रेल खंड को सतर्क करते हुए सभी रेल थानाध्यक्षों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल व जिला पुलिस से समन्वय स्थापित कर सूचना संग्रह कर सुरक्षात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है। आतंकी धमकी को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेट आरएएस प्रसाद ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टरों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही सघन गश्त व जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। कमांडेंट द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया कि आतंकी व उससे जुड़े संगठन ने महाराष्ट्र सरकार, पुलिस महानिदेशक व गुजरात के कई शहरों को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी है। पत्र में कहा गया है कि वे रेलवे पर भी आतंकी कार्रवाई कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन, ट्रैक, सवारी गाड़ियां, लंबी दूरी की गाड़ियों पुल-पुलियों को अपना निशान बना सकते हैं। रेल एसपी ने बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, रक्सौल, बेतिया और नरकटियागंज रेल थानाध्यक्षों को स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए सघन गश्त करने की हिदायत दी है। |