Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 18, 2016 - 16:26:47 PM


Title - आठ घण्टे तक विलम्ब से चली मेड़ता रोड मार्ग पर गाड़ियां
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 18, 2016 - 16:26:47 PM

मेड़ता रोड री-मॉडलिंग कार्य के चलते गुरुवार को इस मार्ग से गुजरने वाली चालीस ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा| घण्टों स्टेशन पर खड़े रहने के कारण ट्रेनें आठ घण्टे तक विलम्ब से चलीं| जोधपुर-जयपुर- - बीकानेर रेलमार्ग के मध्य चालीस ट्रेनें जहा तहँ घण्टों खड़ी रहीं| परेशानी यात्रियों को इसलिए ज्यादा हुई क्योंकि ट्रेनें किसी भी छोटे स्टेशन पर घण्टों खड़ी रहती थी जहाँ यात्री सुविधा के लिए कुछ भी नहीं था|
मेड़ता रोड जोधपुर मंडल का सबसे बड़ा जंक्शन है जहाँ इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है| ग्यारह नवम्बर से शुरू हुआ कार्य हर तरह से सत्रह नवम्बर को पूर्ण किया जाना था जिस वजह से ज्यादा देर तक मार्ग बंद था|
सुबह दस बजे से मार्ग बंद कर दिया गया था और शाम को चार बजे के बाद ही इसे दोबारा खोला गया| इस मार्ग पर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और दिल्ली से आने जाने वाली गाड़ियां सबसे ज्यादा हैं|

-HINDI-