Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Aug 05, 2012 - 12:20:56 PM |
Title - आज से बाइपास होंगी ट्रेनेंPosted by : irmafia on Aug 05, 2012 - 12:20:56 PM |
|
खड़गपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर स्टेशन में रुकती आ रही चार ट्रेनें शनिवार से खड़गपुर के बजाय हिजली में रुका करेंगी। इसे लेकर एक ओर जहां रेल महकमे में तैयारियां जोरों पर रही, वहीं परिवर्तित परिस्थितियों को लेकर तमाम शंकाएं भी व्यक्त की जाती रहीं। बताते चलें कि रेलवे मंत्रालय द्वारा 4 अगस्त से पुरी-गुवाहाटी, एर्नाकुलम-पटना व चेन्नई-गुवाहाटी एक्सप्रेस का ठहराव खड़गपुर के बजाय हिजली स्टेशन पर करने की घोषणा की गई है। बाइपास की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से हिजली से खड़गपुर के बीच एक जोड़ी इएमयू लोकल के परिचालन की घोषणा भी की गई है। रेलवे की ओर से इसकी औपचारिक सूचना कई दिन पहले ही प्रचारित की जा चुकी है। हालांकि इस परिवर्तन को लेकर यात्रियों में कुछ शंकाएं कायम हैं, क्योंकि हिजली स्टेशन शहर के एक कोने में अवस्थित है। इसके अलावा वहां से बीच शहर तक आने-जाने में साधन का भी घोर अभाव रहता है। उस पर जितनी भी ट्रेनों का ठहराव हिजली स्टेशन पर घोषित की गई हैं, उनमें से ज्यादातर रात के समय हिजली स्टेशन पर आया-जाया करेंगी, जिसके बाद बीच शहर तक आने या शहर से हिजली जाकर ट्रेन पकड़ने में यात्रियों को कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि खड़गपुर के डीआरएम राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा कि उन्हीं ट्रेनों को हिजली से बाइपास कराने की व्यवस्था की गई है, जिनमें स्थानीय यात्री काफी कम होते हैं। |