Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Sep 20, 2012 - 00:01:44 AM |
Title - आज से पठानकोट से गुलेर चलेंगी ट्रेनें 9674810Posted by : riteshexpert on Sep 20, 2012 - 00:01:44 AM |
|
पठानकोट से जोगेंद्र नगर नैरोगेज रेल सेक्शन बुधवार से बहाल हो जाएगा। हालांकि मंगलवार को इस सेक्शन पर रेलगाड़ियां दौड़ाने के लिए फिरोजपुर डिवीजन से मैसेज भी पास हो गया था, लेकिन पठानकोट रेलवे यार्ड में मंगलवार को सारा दिन रेल डिब्बों का मेंटेंनेस वर्क चलता रहा है, जिसके चलते रेलगाड़ियां मंगलवार को हिमाचल की ओर रवाना नहीं किया जा सका। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नैरोगेज रेल सेक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजय गुप्ता ने बताया कि फिरोजपुर से मैसेज आ चुका है कि पठानकोट से हिमाचल को गाड़ियां रवाना कर दी जाए, जिसके चलते अब पोजीशन ओके है। बुधवार के दिन सुबह छह बजे पहली रेलगाड़ी कांगड़ा घाटी रेलवे स्टेशन पठानकोट गुलेर के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि संभावना है कि बुधवार को कांगड़ा घाटी रेलवे स्टेशन से तीन गाड़ियों को चलाया जाए। उन्होंने बताया कि गाड़ियों को आवागमन इस प्रकार से व्यवस्थित किया जाएगा कि सुबह जो गाड़ियां पठानकोट गुलेर को रवाना होंगी वह सांय छह बजे तक वापस लौट आएं |