Indian Railways News => Topic started by railgenie on Apr 15, 2012 - 12:00:30 PM


Title - आज से चलेगी मथुरा-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन
Posted by : railgenie on Apr 15, 2012 - 12:00:30 PM

मथुरा-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन का जयपुर तक चलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुश खबरी है। लोगों के इंतजार की घड़ी रविवार को खत्म होगी, जब मथुरा-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन जयपुर के लिए रवाना होगी। हॉली डे स्पेशल के रूप में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को फिलहाल 30 जून तक चलेगा जाएगा। एक जुलाई को नई समय सारिणी के अनुसार चलाया जाएगा।
बजट में उक्त ट्रेन को बढ़ाकर जयपुर तक चलाने की घोषणा की गई थी। उसी की पालना के अंतर्गत 15 अप्रैल से पैसेंजर ट्रेन को जयपुर तक चलाया जाएगा। लोगों को मथुरा-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन चलने का कई साल से इंतजार था। मांग के समर्थन में लोगों ने रेलवे जीएम व

रोडवेज से 5 गुना किराया कम
रोडवेज के मुकाबले पैसेंजर ट्रेन में किराया 5 गुना कम देना पड़ेगा। रोडवेज बस का दौसा से जयपुर का किराया 45, 48 व 49 (साधारण/द्रुतगति) रुपए हैं। दूसरी ओर पैसेंजर ट्रेन में सफर करने पर जयपुर तक का भाड़ा 10 रुपए ही देना पड़ेगा। पैसेंजर ट्रेन समय में भी किफायती रहेगी। दौसा से चलकर पैसेंजर ट्रेन 1 घंटा 7 मिनट में जयपुर पहुंच जाएगी। रोडवेज बस से जयपुर सिंधी कैंप जाने के लिए करीब सवा घंटा लगता है।
दोपहर में नहीं थी कोई ट्रेन
जयपुर आने-जाने के लिए सुबह-शाम तो कई ट्रेनें चलती हैं, लेकिन दोपहर में कोई ट्रेन नहीं थी। जयपुर जाने के लिए सुबह 10:05 बजे वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस के बाद शाम 4:07 बजे बरेली-न्यू भुज बरेली
एक्सप्रेस ही मिलती है। मथुरा-पैसेंजर ट्रेन चलने से लोगों को दोपहर में ट्रेन की सुविधा मिलेगी।



ठहराव और समय क्या होगा
मथुरा-पैसेंजर ट्रेन बांदीकुई से सुबह 11:45 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी। बांदीकुई से चलकर कोलवा सुबह 11:58 बजे, दौसा दोपहर 12:13, बस्सी 12:36, खातीपुरा 12:51, गेटोर जगतपुरा 1:00, गांधी नगर 1:08 और जयपुर 1:20 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में जयपुर से दोपहर 2 बजे चलेगी, जो गांधी नगर 2:15, गेटोर जगतपुरा 2:24, खातीपुरा 2:32, बस्सी 2:46, दौसा 3:08, कोलवा 3:24 व बांदीकुई 3:40 बजे पहुंचेगी। बांदीकुई से जयपुर जाने वाली ट्रेन का नंबर 09767 व वापसी में 09768 नंबर होंगे।