Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 28, 2017 - 15:16:03 PM


Title - आज से चलेगी टाटा - जम्मूतवी एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 28, 2017 - 15:16:03 PM

पंजाब - हरयाणा में बाबा राम रहीम को लेकर चल रहे तनाव के काम होते ही रेलवे ने सोमवार को टाटा - जम्मूतवी को चलाने की घोसणा की है | इस सम्बन्ध में रविवार को टाटा नगर स्टेशन पर आदेश की कॉपी पहुंची | सोमवार को टाटा - जम्मू तवी एक्सप्रेस के निरस्तीकरण को रेलवे ने वापस ले लिया है | ट्रेन सोमवार को अपने निर्धारित समय पर टाटा नगर स्टेशन से खुलेगी | 
वहीँ भुवनेश्वर - राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को भुवनेश्वर स्टेशन से साढ़े चार घंटे विलम्ब से खुलेगी और टाटानगर स्टेशन रात्रि के नौ बजे के बाद पहुंचेगी | इस गाडी टाटानगर स्टेशन पर आने का समय शाम चार बजे का है | रेलवे ने ट्रेन के विलम्ब होने की सूचना यात्रियों को मोबाइल के जरिये भेज दी है | 

-HINDI-