Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 21, 2017 - 13:30:55 PM


Title - आज शाम पौने आठ बजे खुलेगी सीतामढ़ी स्पेशल, कुछ घंटों में भर गयीं 90 फीसद सीटें
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 21, 2017 - 13:30:55 PM

उत्तर बिहार की ट्रेन धनबाद से कितनी आवश्यक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धनबाद - सीतामढ़ी छठ स्पेशल खुलते ही हाउसफुल हो गयी | स्लीपर से एसी तक कि सीटें चंद घंटों में ही भर गयीं | छठ स्पेशल शनिवार शाम पौने आठ बजे चलेगी | जसीडीह, झाझा, किउल, दरभंगा होकर सीतामढ़ी जाएगी | 
दीपावली के कारण दोपहर दो बजे तक ही रेलवे के आरक्षण केंद्र खुले थे उस वक़्त बुकिंग शुरू नहीं हुई थी | दो बजे के बाद बुकिंग शुरू होते ही ज्यादातर यात्री ई- टिकट कि बुकिंग करने में जुट गए | गुरुवार शुरू हुई बुकिंग के बाद भी नब्बे फीसद सीटें भर चुकी थीं | 
शनिवार को स्पेशल ट्रेन के परिचालन से मौर्य एक्सप्रेस पर दबाव काम हो जाएगा | 

-HINDI-