Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 20, 2012 - 21:00:33 PM |
Title - आज भी है धनबाद स्टेशन की पार्किंग पर फहीम खान के गुर्गों का कब्ज़ा - www.bhaskar.comPosted by : nikhilndls on Aug 20, 2012 - 21:00:33 PM |
|
स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का खुल्लम-खुल्ला खेल हो रहा है। इस खेल में फहीम खान के गुर्गे और रेल पुलिस बराबर के हिस्सेदार हैं। पूरे सर्कुलेटिंग एरिया पर इनका कब्जा है और ये वहां टैक्सियां खड़ी करवाते हैं। निजी वाहनों के पार्किंग लेन और थ्रो लेन पर भी टैक्सियों की कतार लगी रहती है, जबकि वहां वाहन खड़ा करना वर्जित है। आम आदमी को गाड़ी खड़ी करने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती। अगर कोई गाड़ी लेकर थ्रो लेन में घुस जाता है, तो उससे जबरन वसूली की जाती है। पैसा देने से मना करने पर गाली-गलौज से लेकर मारपीट तक होती है। रेलवे और रेल पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसके बावजूद आम लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जाती है।"निश्चित रूप से टैक्सी स्टैंड स्टेशन के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। नई पार्किंग व्यवस्था जल्द बहाल की जाएगी। साथ ही स्टेशन के दक्षिण छोर पर निर्माण होने से नए सर्कुलेटिंग एरिया डेवलप होंगे, जिससे इधर का दबाव कम होगा।"- दयानंद, सीनियर डीसीएम, धनबाद.स्टेशन की यह व्यवस्था सिर्फ आम लोगों के लिए ही परेशानी की वजह नहीं है। इससे सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। टैक्सी स्टैंड से ही निजी वाहनों को भी भाड़े पर चलाया जाता है। नियमत: किसी वाहन को टैक्सी के रूप में चलाने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।12 अगस्त को जब ईसीआर के जीएम आए थे, तो नो पार्किंग में एक भी गाड़ी खड़ी नहीं थीं।रेलवे के अनुसार, स्टेशन पर सिर्फ 40 टैक्सियों को पार्क करने की जगह है। टैक्सी एसोसिएशन ने इतने की ही परमिशन ली है। इसके बावजूद यहां हमेशा 200 से 250 टैक्सियां खड़ी रहती हैं। अफसरों के मुताबिक, वर्ष 2003 में यहां सिर्फ 27 टैक्सियां खड़ी करने की अनुमति एसोसिएशन ने ली थी। बाद में इसे बढ़ाकर 40 किया गया। |