Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 31, 2016 - 11:58:35 AM


Title - आज जाने वाली 04463 लखनऊ - नई दिल्ली विशेष शताब्दी निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 31, 2016 - 11:58:35 AM

रेलवे ने काफी उम्मीदों के साथ 04463 लखनऊ - नई दिल्ली विशेष शताब्दी की घोषणा की थी| इस ट्रेन को आज दोपहर एक बजे जाना था और रात ९ बजे दिल्ली पहुचना था| प्रतिदिन चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने निर्णय लिया की शताब्दी की ही तरह अगर और सुपरफास्ट गाडी चलाई जाये तो यात्रियों को सुविधा के साथ रेलवे को फायदा भी होगा|
पर ऐसा हुआ नहीं| इस गाड़ी की ज्यादातर डीटेइन खली ही रहीं जिस वजह से रेलवे को ये गाड़ी निरस्त करनी पड़ी| पहले 04463 लखनऊ - नई दिल्ली विशेष शताब्दी के स्टॉपेज भी मात्र कानपुर और गाजियाबाद ही निर्धारित था जिसे बढाकर अलीगढ और टूंडला कर दिया गया था|