Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 18, 2016 - 11:24:46 AM


Title - आज चलने वाली 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार तक ही जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 18, 2016 - 11:24:46 AM

आज इंदौर से चलकर देहरादून जाने वाली 14317 इंदौर देहरादून एक्सप्रेस देहरादून की बजाय हरिद्वार में ही निरस्त कर दी जाएगी|
ये गाड़ी इंदौर से दोपहर तीन बजे चलती है और दूसरे दिन शाम पौने आठ बजे तक देहरादून पहुँचती है| हरिद्वार पहुँचने का इसका समय दूसरे दिन दिन शाम पांच बजे का है| इसके आंशिक रूप से निरस्त होने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है|
इंदौर से चलने वाली ये गाड़ी उज्जैन, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, निजामुद्दीन और मेरठ होते हुए हरिद्वार और देहरादून पहुँचती है|

-HINDI-