Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 08, 2017 - 13:20:43 PM


Title - आज गोरखपुर से पुणे नहीं जाएगी स्पेशल एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 08, 2017 - 13:20:43 PM

ट्रेनों की लेट लतीफी के बीच निरस्तीकरण ने रेल यात्रा को पहाड़ चढ़ने जैसे बना दिया है | सात नवंबर को अमृतसर से चलने वाली 15210 जनसेवा एक्सप्रेस नहीं चलेगी | गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर - पुणे स्पेशल एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी | यही नहीं छह नवंबर को गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली 12587  एक्सप्रेस अचानक निरस्त कर दी गयी | 
माता दरबार जाने वाले सैकड़ों यात्री परेशान हो उठे | रेलवे प्रशासन ने सात नवंबर तक 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि छह मार्ग बदलकर चलाई जा रही है | मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार अपरिहार्य कारणों से ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है | 

-HINDI-