Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 16:07:07 PM


Title - आगे बढ़ने के बजाय 5 किलोमीटर पीछे दौड़ी डेमू ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 16:07:07 PM

मुजफ्फरपुर स्थित प्लेटफार्म नंबर 6 से सीतामढ़ी जाने वाली डेमुं बुधवार को आगे की जगह पीछे 5 किलोमीटर दौड़ गई l गाड़ी पीछे जाते देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई l गलत ट्रेन समझकर कई यात्री लाइन पर ही कूद गए l ट्रेन जब मेन लाइन पर पहुंची तो अधिकारियों तक बात पहुंची जिसके बाद उनके हाथ पांव फूल गए l प्लेटफार्म संख्या छह से सीतामढ़ी के लिए सुबह 11:45 बजे डेमो खुली; होम सिग्नल पार करने के दौरान ब्रम्हपुत्र के करीब उसका इंजन फेल हो गया l

ट्रेन के पीछे का इंजन पहले से ही खराब था l लोको पायलट ने मौके पर इंजन को ठीक करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली l उसने मोबाइल से स्टेशन मास्टर को सूचना दी l इधर ट्रेन  के रुकने के बादलाइन जाम हो गई थी l उसे वापस स्टेशन लाया गया l इस दौरान ट्रेन दो घंटा विलंब हो गई और यात्री उग्र हो गए और गार्ड व लोको पायलट से केबिन में पहुंचकर शीघ्र चलाने की मांग करने लगे l लोको पायलट के अनुसार डेमो का इंजन काफी खराब हालत में था जो एक माह में 15 दिन खराब ही रहता था l इसे दूसरा इंजन जोड़कर किसी तरह पीछे किया गया था l

-HINDI-