Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Oct 08, 2012 - 06:00:58 AM |
Title - आईआरसीटीसी से नहीं मंगाया भोजनPosted by : eabhi200k on Oct 08, 2012 - 06:00:58 AM |
|
जोधपुर। दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीसी विंग के विद्यार्थियों ने गुरूवार को जोधपुर शहर के तीन पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। एनसीसी विंग के सभी कैड्ेटस स्वस्थ्य हैं। कैड्ेटस ने दोनों समय के भोजन की व्यवस्था इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) से करने की अपेक्षा निजी स्तर पर होटलों से की। सभी कैडेट्स देर रात दस बजे स्पेशल ज्ञानोदय एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हो गए।दिल्ली विश्वविद्यालय के 830 विद्यार्थी व 170 संकाय-स्टाफ सदस्य ज्ञानोदय एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान भ्रमण पर आए। यह दल 29 सितम्बर से दिल्ली से रवाना हुआ। दल ने राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर व जोधपुर शहर का भ्रमण किया। बुधवार को जैसलमेर भ्रमण के दौरान विषाक्त भोजन खाने से 480 विद्यार्थी बीमार पड़ गए। इस भ्रमण की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है। शैक्षणिक भ्रमण के दिल्ली विश्वविद्यालय के दयालसिंह सायंकालीन कॉलेज के सहायक प्रो. सोहनलाल गोयल ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के तहत जोधपुर शहर में मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा व उम्मेद भवन देखा है। रात्रि दस बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए निजी ट्रेन ज्ञानोदय एक्सपे्रस से दल रवाना हो गया है। आईआरसीटीसी की विषाक्त भोजन संबंधी शिकायत दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति से की जाएगी।जैसलमेर वासियों का आभार शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों व स्टाफ ने जैसलमेर वासियों का तहेदिल से आभार जताया है। सहायक प्रो.गोयल ने बताया कि संकट के समय में जैसलमेर के विभिन्न संगठनों ने विश्वविद्यालय के छात्रों की जो सेवा की है, हम उनके आभारी हैं। |