Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 04, 2016 - 22:47:26 PM


Title - आईआरसीटीसी के कारोबार में 32% की वृद्धि
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 04, 2016 - 22:47:26 PM

भारतीय रेल भले ही अपनी खुद की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही हो और अपना प्रदर्शन बेहतर नहीं कर पा रही हो पर आईआरसीटीसी ने पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष 32% बेहतर प्रदर्शन किया है|
 आईआरसीटीसी का पिछले वर्ष का पूरा कारोबार एक हजार एक सौ एक करोड़ का था जो इस वर्ष बढ़कर  एक हजार पांच सौ छह करोड़ पहुँच गया|
टैक्स लगने के बाद का मुनाफ़ा भी 130.63 करोड़ से बढ़कर 188.63 करोड़ पंहुच गया| इसके अलावा आईआरसीटीसी ने 26.13 करोड़ के मुकाबले इस वर्ष 75.45 करोड़ दिया है|
आईआरसीटीसी ने विदेशी मुद्रा में भी बढ़ोतरी की है| आपको बता दें की आईआरसीटीसी का कारोबार सिर्फ ऑनलाइन टिकेट बुकिंग नहीं है| ऑनलाइन टिकेट बुकिंग से आईआरसीटीसी 43% कमाता है, इसके अलावा 26% पर्यटन से, 18% खानपान से और बचा 13% खानपान और लाइसेंस वितरण से कमाता है|