Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jun 19, 2012 - 00:00:46 AM |
Title - आंधी से अंधेरे में रहे रेलयात्रीPosted by : riteshexpert on Jun 19, 2012 - 00:00:46 AM |
|
इलाहाबाद : सोमवार की शाम तेज आंधी से जंक्शन के 7/8 नंबर प्लेटफार्म पर बिजली गुल हो गई जिससे अंधेरा छा गया। यह स्थिति आधे घंटे तक बनी रही। अन्य प्लेटफार्मो पर भी अफरातफरी रही। यात्री धूल व तेज हवा से बचने के लिए आड़ की तलाश में परिवार व सामान सहित इधर-उधर भागते रहे। सोमवार शाम आई आंधी ने जंक्शन पर यात्रियों को काफी परेशान किया। धूल के चलते लोग आंख तक नहीं खोल पा रहे थे। वेंडिंग ट्रालियों पर बिक रहे समोसा, पूड़ी-सब्जी आदि धूल पड़ जाने से खाने लायक नहीं रहे। सबसे खराब स्थिति प्लेटफार्म 7/8 की रही। इस प्लेटफार्म पर करीब आधा घंटा तक लाइट गुल रही। उस समय प्लेटफार्म पर वाराणसी से मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस खड़ी थी। बिजली गुल होने से उसके तमाम यात्री अंधेरे में खान-पान का सामान खरीदने के लिए परेशान हुए। बिजली आने के बाद ही कुछ राहत मिल सकी। अंधेरे के चलते तमाम यात्री ट्रेन में ही बैठे रहे। |