Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Aug 12, 2013 - 03:58:07 AM


Title - आ गई रेलवे से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, अब बिना पैसे के फ्री में मिलेंगे ये सारे फायदे...
Posted by : puneetmafia on Aug 12, 2013 - 03:58:07 AM

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और बिना पैसे खर्च किए रेल के डिब्बे में ही कई सुविधाएं फ्री में पाना चाहते हैं तो आपके लिए रेलवे बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। इस खुशखबरी से आपको मुफ्त में एक खास सुविधा मिल सकेगी। एक ऐसी सुविधा जिसके लिए आप अब तक पैसे चुकाते थे और जिसके बिना ट्रेन में सफर करना आपके लिए मुश्किल होता।
भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं में इजाफा करने के अपने प्रयास के तहत यात्री डिब्बों में जल्द ही वाटर प्यूरीफायर लगाने का फैसला किया है, ताकि लोगों को सफर के दौरान शुद्ध पानी मिल सके।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, वाटर प्यूरीफायर की सुविधा वाले डिब्बे जालंधर में जगाधरी रेल कार्यशाला में तैयार किए जा रहे हैं और जल्द ही ये लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा, रेलगाड़ियों में पानी की आपूर्ति स्टेशनों से की जाती है और कई इलाकों में पानी में लौह तत्व की अशुद्धता के कारण पानी की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
मौजूदा समय में सिर्फ लक्जरी रेलगाड़ियों में वाटर प्यूरीफायर की सुविधा उपलब्ध है। राजधानी और शताब्दी की पैंट्री में पहले से ही वाटर प्यूरीफायर लगा हुआ है।
अधिकारी ने कहा, हमारा मकसद रेलगाड़ियों में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है और हम एलएचबी डिब्बे में इस सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं और बाद में अन्य डिब्बों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।