Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 17, 2018 - 13:12:03 PM


Title - अागरा-ग्वालियर शटल का विस्तार शिवपुरी तक जल्द
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 17, 2018 - 13:12:03 PM

जल्द ही अागरा- ग्वालियर शटल पैसेंजर का विस्तार शिवपुरी तक होगा | झाँसी मंडल इस सवारी गाडी के विस्तार की तैयारी में जुटा है | रेलवे बोर्ड की मोहर लगते ही इस ट्रेन की समय सारिणी घोसित कर दी जाएगी | फिलहाल ये ट्रेन आगरा कैंट से सुबह 07:35 पर चलती है और सुबह सवा दस बज ग्वालियर पहुँच जाती है | 
दूसरी तरफ से ये शाम 06:10 पर ग्वालियर से आगरा कैंट के लिए प्रस्थान करती है और सप्ताह में एक दिन (रविवार) इस ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए रखा गया है |
शिवपुरी से ग्वालियर जाने वाले वर्तमान में ये कुछ ट्रेनें चलती हैं -
बिना पैसेंजर, इंदौर इंटरसिटी, कोटा पैसेंजर और भोपाल एक्सप्रेस सप्ताह में ५ दिन और इनके अलावा तीन और ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलती हैं | अागरा- ग्वालियर शटल पैसेंजर के नियमित शिवपुरी चल जाने के बाद प्रतिदिन शिव पुरी जाने वाली 4 ट्रेनें हो जाएंगी |

-HINDI-