Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Sep 07, 2012 - 21:00:19 PM |
Title - अहमदाबाद में रेलवे मेडिकल कॉलेजPosted by : railgenie on Sep 07, 2012 - 21:00:19 PM |
|
रेल राज्य मंत्री श्री भरतसिंह सोलंकी ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि मौजूदा रेलवे अस्पतालों सहित चरण-1 में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए पांच स्थानों यथा खड़गपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, चेन्नई और सिकंदराबाद को चिन्हित किया गया है। चरण-1 के लिए सलाहकार की नियुक्ति हेतु पहल शुरू कर दी गई है। चूंकि मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए कई अनुमोदनों और मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया(एमसीआई) की शर्तों को पूरना करना शामिल होता है, इसलिए इस समय कोई निश्चित संख्या नहीं दी जा सकती। अहमदाबाद में मेडिकल कॉलेज चरण-2 के लिए चिन्हित है। |