Indian Railways News => | Topic started by messanger on Sep 23, 2013 - 00:00:03 AM |
Title - अव्यवस्थाओं से पटा पड़ा है रेलवे स्टेशनPosted by : messanger on Sep 23, 2013 - 00:00:03 AM |
|
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण जिस तेजी से चलाया जा रहा था, अब उसमें सुस्ती देखी जा रही है। रेलवे बजट से पहले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर का बनाए जाने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा था। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर काफी काम आरंभ किया गया था परंतु अब भी विश्वस्तर का बनने के लिए काफी कुछ करना है। स्टेशन पर प्रगति के कार्यो में प्लेटफार्म पर पेड शौचालय बनाने, यात्रियों के लिए टैक्सी की व्यवस्था करने, कार पार्किग स्थल को बड़ा बनाने के अलावा सुंदरीकरण किया जाना है। इसके साथ ही स्टेशन पर एलीवेटर, पेय एंड जूस की दुकानें, प्लेटफार्म बढ़ाया जाने आदि कार्यो के संबंध में विस्तार से सभी अधिकारियों से चर्चा की गई, पेश हैं उसके अंश :- |