Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 24, 2018 - 13:42:51 PM


Title - अवैध वेंडरों और ओवरचार्जिंग को रोकने के लिए अभियान
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 24, 2018 - 13:42:51 PM

दो दिन पहले इलाहबाद जंक्शन पर दुरंतो में जाने वाला खाना कम मात्रा में होने, ओवर चार्जिंग और अवैध वेंडर पकड़े जाने के बाद से उत्तर मध्य रेलवे ने सोमवार से महा अभियान शुरू किया है | अवैध वेंडिंग को रोकने के लिए और दलालों पर नकेल कसने के लिए तीन महीने का भियाँ शुरू किया गया है | 
स्टेशन पर मथुरा प्रसाद स्टाल पर वेंडर राजकुमार को ओवर चार्जिंग करते हुए पकड़ा | इसी तरह इलाहबाद के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर निरीक्षण कर तीन अवैध वेंडरों को पकड़ा, जो पानी की बोतल और खाद्य सामग्री बेच रहे थे | आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि अभियान के पहले दिन प्लेटफार्म नंबर एक से दस और सर्कुलेटिंग एरिया में कुल 22 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया है |

-HINDI-