Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 29, 2017 - 08:30:33 AM


Title - अवध एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में दैनिक यात्रियों का कब्जा
Posted by : RailEnquiry Admin on May 29, 2017 - 08:30:33 AM

अवध एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में दैनिक यात्रियों ने कब्ज़ा कर लिया जिस कारण ट्रेन विलम्ब से रवाना हुई | मौके पर पहुंचे जीआरपी व् आरपीएफ के जवानों ने कब्जेदारों को कोच से उतारकर जनरल में बैठाया, तब ट्रेन रवाना हो सकी | 
रेलवे आधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस के लखनऊ जंक्शन पर सुबह पहुँचते ही दैनिक यात्रियों ने स्लीपर कोच इस 1 में कब्ज़ा कर लिया | आरक्षित कोच के यात्रियों ने इसका विरोध किया तो दैनिक यात्री भिड़ गए | मौके पर पहुंचे वर्दीधारियों ने यात्रियों को शांत कराया और दैनिक यात्रियों को जनरल कोच में बैठाया | 

-HINDI-