Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 16:47:20 PM


Title - अल्ट्रासोनिक किरणें बताएंगी टूटी पटरियों का हाल, थमेगी दुर्घटनाएं
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 16:47:20 PM

गर्मी में फैलाव और सर्दियों में पटरियों के सिकुड़ने के कारण होने वाली रेल फ्रेक्चर की घटना को रोकने के लिए जल्द ही अल्ट्रासोनिक किरणों की एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा l

 अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन ने अल्ट्रासोनिक ब्रोकन रेल डिटेक्शन की नई तकनीक विकसित की है l दो रेल खंडों में इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है l इन किरणों से टूटी हुई पटरियों की जानकारी मिलते ही अलार्म बजने लगता है l इससे लोको पायलट सतर्क हो जाता है l इस तकनीक में अल्ट्रासोनिक किरणें रेल फ्रेक्चर व जोड़ों की जानकारी दे देती हैं l उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद डिवीजन और उत्तर रेलवे के मुरादाबाद डिवीजन में इस तकनीक का ट्रायल चल रहा है l ट्रायल के लिए 25 किलोमीटर का सेक्शन चुना गया है जहां इस सिस्टम को लगाया जाएगा l ट्रायल सफल होने के बाद इनका इस्तेमाल शुरू होगा l

-HINDI-