Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 08, 2016 - 10:34:28 AM


Title - अलीगढ स्टेशन पर इंटलॉकिंग के कम से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों का रूट बदला
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 08, 2016 - 10:34:28 AM

छमता से अधिक ट्रेनों के सन्चालन से भारतीय रेलवे को समय बध्ध तरीके से ट्रेनों का परिचालन करने में काफी परेशानियां आ रही हैं| ये परेशानी दिल्ली-हावड़ा रूट पर सबसे ज्यादा है क्योंकि ये पहले से ही बहुत व्यस्त रूट था और स्पेशल ट्रेओँ की संख्या दिन पर दिन बढ़ाने से इसकी आधिकारिक संरचना को बदलना पड़ रहा है|
अत्यधिक भीड़ के इस मौसम में अलीगढ स्टेशन पर इंटेररलॉकिंग का कार्य रेलवे को करना पड़ रहा है जिस वजह से दर्जनों गाड़ियां अपने निर्धारित समय से विलम्ब चल रही हैं या तो उनका रूट बदल गया है|
कम से कम आठ ट्रेनें रूट डायवर्सन के कारण अलीगढ की बजाये टूंडला, आगरा और पलवल होते हुए जा रही हैं| इस वजह से इन गाड़ियों से दिल्ली पहुँचने में भी २ से ३ घंटे का अधिक समय लग रहा है|
११ अक्टूबर तक इंटरलॉकिंग का काम चलेगा जिससे यात्रियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है|
बहुत से यात्री सूचना ना होने की वजह से स्टेशन पर आकर घण्टों गाड़ी का इंतज़ार कर रहे हैं और आक्रोशित होकर दूसरे साधन जैसे बसों से जा रहे हैं|