Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Sep 28, 2012 - 00:00:41 AM |
Title - अलवर में बनेगें 130 करोड रुपये की लागत के आर.ओ.बीPosted by : nikhilndls on Sep 28, 2012 - 00:00:41 AM |
|
जयपुर । केन्द्रीय गृह राज्यमत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्थान के मैप पर अलवर जिला विकास के क्षेत्र में अग्रणी जिला होने का गौरव प्राप्त करेगा।केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री रविवार को अलवर में जयमार्ग स्थित आर.ओ.बी. के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ईएसआई मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अलवर में एक मेडिकल कॉलेज, गुडगांवा की तर्ज पर बीपीओज केन्द्र व एनसीआर क्षेत्र में आरआरटीएफ व मूसी महारानी की छतरी पर लाईट एण्ड साउण्ड सर्विस की शुरुआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी परियोजना क्षेत्र का अलवर जिले को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि ईएसआई मेडिकल कॉलेज के बाद अब अलवर में एक और मेडीकल कॉलेज की सैद्घान्तिक स्वीकृति मिल गई हैं जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ यहॉ की जनता को मिलेगा।उन्होंने कहा कि गुडगॉवा की तर्ज पर अलवर में भी बीपीओज की ग्रामीण क्षेत्र में शुरुआत की जायेगी इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के बहरोड,नीमराणा,शाहजहॉपुर,भिवाडी के लिए आरआरटीएफ की शुरुआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि अलवर में पर्यटन की विपुल संभावनाऍ हैं इसलिए यहॉ के पर्यटन स्थलों को सडकों से जोडने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6 करोड रुपये की लागत से मूसी महाराज की छतरी पर दिल्ली के लाल किले की तर्ज पर लाईट एण्ड साउण्ड सर्विस की शुरुआत की जायेगी।उन्होंने कहा कि अलवर जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल जिला बनाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि शहर में 130 करोड रुपये की लागत से पॉच आरओबी बनाये जा रहे हैं जय मार्ग आरओबी 25 करोड रुपये की लागत से बनाया जायेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री प्रदीप आर्य ने कहा कि इस आरओबी का निर्माण 21 माह में पूरा होगा। इसके निर्माण से करीब 70 लाख रुपये की प्रतिवर्ष ईधन की बचत होगी। इस अवसर पर विधायक श्री टीका राम जूली,पूर्व विधायक श्री महेन्द्र शास्त्री ने भी अपने विचार व्यक्त किये। |