Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 19, 2018 - 12:59:27 PM


Title - अमौसी में दो घंटे खड़ी रही मरुधर एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 19, 2018 - 12:59:27 PM

ट्रेनों की लेट लतीफी आम यात्रियों पर तो भरी पड़ ही रही है, सोमवार को पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आ रहे सैकड़ों अभ्यर्थी भी परेशान हो गए |
लखनऊ आ रही मरुधर एक्सप्रेस को दो घंटे तक अमौसी आउटर पर ही रोका गया | इसके चलते इटावा और कानपुर की ओर से आ रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों को रेल मंत्री को ट्वीट करना पड़ा | ट्रेन संख्या 14864 मरुधर एक्सप्रेस उन्नाव से रात सवा तीन बजे रवाना हुयी थी | इस ट्रेन से आने वाले अभ्यर्थियों को दूर दराज आने सेंटर जाना था | ट्रेन सुबह सवा चार बजे अमौसी पहुंचकर रुक गयी | यहाँ से जब ट्रेन लखनऊ की ओर रवाना न हुयी तो परीक्षा देने आ रहे आचार्य ऋग्वेदी ने रेल मंत्री के ट्विटर पर शिकायत की | उन्होंने बताया कि ट्रेन में सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी लखनऊ आ रहे हैं | ट्रेन दो घंटे से आउटर से बढ़ी नहीं हैं | ऐसे में यदि उनकी परीक्षा छूटती है तो जिम्मेदारी रेलवे की होगी | इस पर डीआरएम ने बताया कि ट्रेन को ऑपरेशन कारणों से आउटर पर रोका गया है | ट्रेन लखनऊ रात 2 बजकर 50 मिनट के स्थान पर सुबह सवा छह बजे लखनऊ आ सकी | 

-HINDI-