Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 19, 2016 - 11:19:06 AM


Title - अमरनाथ एक्सप्रेस, नॉर्थईस्ट, श्रमजीवी सहित कई सुपरफास्ट ट्रेनें निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 19, 2016 - 11:19:06 AM

निरस्त की गयी सुपरफास्ट ट्रेनें -
हरिद्वार - अमृतसर जनशताब्दी को आज भी दोनों तरफ निरस्त कर दिया गया हैलखनऊ - आगरा इंटरसिटी दोनों तरफ से निरस्तवाराणसी - जम्मू सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोनों तरफ से निरस्तचंडीगढ़ - अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोनों तरफ से निरस्तजोधपुर - हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त कर दी गयी हावड़ा - हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस निरस्तश्रमजीवी एक्सप्रेस निरस्त कर दी गयी है जो नई दिल्ली से राजगीर जाती हैगुवाहाटी - आनंदविहार एक्सप्रेस दोनों तरफ से निरस्तमंडुआडीह - मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त कर दी गयी गोर्रखपुर - जम्मू अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त कर दी गयीमेड़ता रोड - बीकानेर सुपरफास्ट दोनों तरफ से निरस्त कर दी गयी है
निरस्त की गयी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की जानकारी के लिए ऊपर दिए गए चित्र को क्लिक करें

-HINDI-