Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 11, 2018 - 11:04:07 AM |
Title - अमरकंटक एक्सप्रेस में से हटेगा एक एसी तीसरी श्रेणी का कोचPosted by : RailEnquiry Admin on Jul 11, 2018 - 11:04:07 AM |
|
21 अगस्त से रेलवे ने अमरकंटक एक्सप्रेस में से एक एसी तीसरे श्रेणी का कोच हटा देगा | अभी तक इस ट्रेन में एसी तीसरी श्रेणी के तीन कोच होते थे परन्तु अब दो कोच लगेंगे | इसके अलावा एसी द्वितीय और एसी तृतीय का संयुक्त कोच भी इस ट्रेन में लगता था जिसे हटाकर एसी द्वितीय श्रेणी का डिब्बा लगाया जाएगा | इस निर्णय को हटाने के लिए जबलपुर मंडल के कमर्शियल विभाग ने बिलासपुर जोन को पत्र लिखा है जिसमे ये उल्लिखित है की भोपाल से दुर्ग तक जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस जबलपुर - रायपुर होते हुए जाती है जो एक मात्र इन दोनों स्टेशनों को जोड़ने वाली ट्रेन है | अमरकंटक एक्सप्रेस में सीट पहले से ही बहुत मुश्किल से मिल पाती है और अब एक एसी तृतीय कोच हटाने के बाद यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाएगी | |