Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jul 23, 2012 - 21:20:01 PM |
Title - अबहोर-फाजिल्का ट्रेन चलने में सहयोग देने वाले सम्मानितPosted by : riteshexpert on Jul 23, 2012 - 21:20:01 PM |
|
फाजिल्का : फाजिल्का-अबोहर रेल लाइन पर ट्रेन चलाने के लिए नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति व सांझा मोर्चा ने रेलवे विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा था। इस आंदोलन के तहत एक जून से 16 जुलाई तक भूख हड़ताल की गई, जिसमें सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनों को रविवार को सम्मानित किया गया। रेलवे स्टेशन के निकट श्री अग्रवाल आश्रम में आयोजित सम्मान समारोह में ट्रेन चलाने में सहयोग करने वाले राजनीतिक, धार्मिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के अलावा मीडिया और फिरोजपुर, जलालाबाद व पटियाला के संगठनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। यह स्मृति चिन्ह सांझा मोर्चा के अध्यक्ष डा. एएल बाघला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर कालड़ा, उपाध्यक्ष राजपाल गुंबर व महासचिव कामरेड शक्ति ने भेंट किए। सम्मानित हुए संगठन फाजिल्का : सम्मानित होने वाले संगठनों में राजनीतिक दल कांग्रेस, भाजपा, शिरोमणि अकाली दल, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, सीपीआई एम, यूथ कांग्रेस, यूथ अकाली दल, आर्य समाज, आर्य स्त्री समाज, प्रेस क्लब, ब्राह्मण सभा, कुम्हार सभा, राजपूत सभा, अरोड़वंश सभा, धानक समाज, श्रीराम कीर्तन मंदिर, प्रेस कौंसिल फाजिल्का, बार्डर एरिया संघर्ष कमेटी, पेंशनर एसोसिएशन, म्यूनिसिपल कमेटी पेंशनर एसोसिएशन, सोशल वेलफेयर सोसायटी, नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति, टैंपो यूनियन, यूथ वेलफेयर फेडरेशन, पंजाब सबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन, बार एसोसिएशन, भारतीय विकास परिषद, सेवा भारती, बाबा फरीद यूथ वेलफेयर सोसायटी, पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन कर्मचारी यूनियन, आईडीपी, वसीका नवीस यूनियन, पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन, महर्षि वाल्मीकि आश्रम, एनजीओ जलालाबाद, आढ़तिया एसोसिएशन, क्लाथ इंपलाइज एसोसिएशन, न्यू विश्वकर्मा कारपेंटर सोसायटी, रिक्शा यूनियन, दर्जा चार यूनियन, सुबह सवेरे सैर सपाटा क्लब, आल इंडिया क्राइम प्रिवेंशन आर्गेनाइजेशन, ब्राह्माण सभा फिरोजपुर, पतंजलि योग पीठ, अग्रवाल सभा, गजटेड एंड नान गजटेड इंपलाइज फेडरेशन, मानव कल्याण सभा पटियाला, स्क्रीम लाइन वेलफेयर सोसायटी फिरोजपुर, सर्वधर्म योग साधना केंद्र, कंबोज सभा, यूनाइटेड डीलर्स एसोसिएशन, नेशनल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अलावा सेठ सुरेंद्र आहूजा, बब्बर स्वीट हाउस, दौलत राम हलवाई, नानक चंद बैटरी वाले, घुमंड सिंह आहूजा, टैंपो यूनियन, श्री अग्रवाल आश्रम के मैनेजर शामिल हैं। |