Indian Railways News => | Topic started by ConfirmTicket on Nov 10, 2012 - 20:00:04 PM |
Title - अब रेल टिकट होगा ट्रांसफर!Posted by : ConfirmTicket on Nov 10, 2012 - 20:00:04 PM |
|
दुनिया के सबसे बड़ी रेल सर्विस भारतीय रेल को अधिक सुगम और यात्रियों के लिए टिकट व्यवस्था को सरल बनाते हुए जल्द ही टिकट ट्रांसफर करने की व्यवस्था लागू हो सकती है.रेलवे रिजर्वेशन नियमों में ताजा परिवर्तनों के तहत अब यात्री अब अपने आरक्षित टिकट को अपने परिवारजनों के नाम ट्रांसफर कर सकता है. हालांकि यह प्रक्रिया यात्रा से दो दिन पूर्व पूरी करनी होगी.जानकारी के अनुसार रिजर्वेशन नियमों के परिवर्तन के लिए चीफ रेलवे चैकिंग सुपरवाइजर को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत भारतीय रेलवे यह नई व्यवस्था रिजर्वेशन नियमों में परिवर्तन के बाद जल्द ही लागू कर सकती है. सूत्रों के अनुसार नई व्यवस्था के तहत आम यात्री चाहे वह सरकारी सेवाओं से जुड़ा हो अथवा स्टूडेंट् अपनी टिकट परिवार में किसी भी शख्स को स्थानांतरित कर सकता है. |