Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Jun 19, 2012 - 03:00:12 AM |
Title - अब बंद रेल फाटक पार करने वालों की खैर नहींPosted by : Mafia on Jun 19, 2012 - 03:00:12 AM |
|
फिरोजपुर : बंद रेलवे क्रासिंग को अपने मोटर साइकिल, स्कूटर व साइकिल सहित पार करने वालों लोगों को अब संभल कर चलना होगा क्योंकि रेलवे द्वारा फाटक पार करने के संबंध में बनाए गए नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए जीआरपी तथा आरपीएफ ने कमर कस ली है। इस संबंध में दोनों सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष योजना बनाई गई है, जिस पर जल्द ही अमल शुरू कर दिया जाएगा ताकि बंद फाटक को अपनी जान हथेली पर रखकर वाहन समेत इस पार से उस पार जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके। इस संबंध में दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए आरपीएफ के पोस्ट कमांडर राम गोपाल सिंह तथा जीआरपी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह ने बताया कि बंद रेलवे फाटक को नीचे से पार करना अपनी जान को खतरे में डालना है । ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए ही योजना बनाई गई है ताकि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी जान भी बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा। टीम के सदस्यों द्वारा उनके कार्य क्षेत्र मे पड़ते रेलवे क्रासिंग तथा मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर जाकर चालान काटे जाएंगे। फिलहाल इस योजना पर एक सप्ताह तक के लिए काम किया जाएगा ताकि लोगों को पता लग सके कि फाटक पार करने पर उन्हें भारी जुर्माना अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि योजना पर काम करने के लिए वह फिरोजपुर रेल मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आलोक कुमार तथा जीआरपी के एसपी .डीएसपी तथा आईजी से निर्देश प्राप्त करने जा रहे हैं। मुहिम की शुरुवात छावनी रेलवे स्टेशन के नजदीक बस्ती टैंकावाली के फाटक से ही शुरू की जाएगी। मुहिम के तहत बंद फाटक पार करने वाले वाहन चालकों व पैदल लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माना अदा न करने की सूरत में उस पर मामला दर्ज किया जाएगा। |