Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 24, 2018 - 16:29:12 PM


Title - अब पेरिस व स्विट्ज़रलैंड का टूर कराएगा आईआरसीटीसी
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 24, 2018 - 16:29:12 PM

गर्मियों के दिनों में सैर सपाटे की योजना बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे खानपान व् पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने विदेश घूमने का एक शानदार टूर पैकेज पेश किया है | नौ दिनों का ये टूर बीस अप्रैल से शुरू होगा और खास बात ये है कि फ्लाइट लखनऊ से ही जाएगी |
आमतौर पर हर स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां बीस अप्रैल से हो जाती हैं | ऐसे में छुट्टियां की शुरुआत में ही आईआरसीटीसी ने एक बेहतर टूर पैकेज पेश किया है | आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि विभाग लखनऊ से पेरिस और स्विट्ज़रलैंड के लिए हवाई टूर पैकेज का संचालन करेगा | यह टूर पैकेज नौ दिन और आठ रातों का होगा | बीस अप्रैल को लखनऊ एयरपोर्ट से वाया दिल्ली होते हुए फ्लाइट पेरिस के लिए रवाना होगी और 28 को वापस आ जाएंगे | यात्रा के दौरान यात्रियों को तीन सितारा होटल में ठहरने व भारतीय होने का इंतजाम किया जाएगा |

-HINDI-