Indian Railways News => Topic started by ankurpatrika on Oct 29, 2014 - 10:37:26 AM


Title - अब ट्रेन में आराम से सोइए, आपका स्टेशन आने से पहले जगा देगा रेलवे
Posted by : ankurpatrika on Oct 29, 2014 - 10:37:26 AM

[img]http://img.patrika.com/PatrikaImage/News/railway228-10-2014-12-57-99N.jpg[/img]

[b]नई दिल्ली[/b]। अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपका स्टेशन आने से पहले आपकी आंख लग जाए, तो इसमें अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। क्योंकि आपको जगाने की जिम्मेदारी अब भारतीय रेलवे ने ले ली है। रेलवे ने एक नई सर्विस की शुरूआत की है, जो कि यात्रियों को उनकी डेस्टीनेशन आने के आधा घंटा पहले फोन कर बताएगी। इसके साथ ही यात्री को जगाने के लिए रेलवे ने अलार्म की सुविधा भी देगी।

अक्सर देर रात आने वालों स्टेशनों पर यात्रियों की आंख लग जाने के कारण वो अपना स्टेशन मिस कर जाते हैं। यात्रियों की इस सम्सया को दूर करने के लिए ही रेलवे ने इस सुविधा को शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने पूछताछ सेवा पर आईवीआर तकनीक से इस सुविधा को जोड़ते हुए अलार्म की सुविधा शुरू की है। - See more at: [url=http://www.patrika.com/news/irctc-introduces-new-service-of-destination-alert-wake-up-alarm/1040972]http://www.patrika.com/news/irctc-introduces-new-service-of-destination-alert-wake-up-alarm/1040972[/url]