Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Jul 17, 2012 - 00:19:02 AM


Title - अब जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक और स्टॉप
Posted by : eabhi200k on Jul 17, 2012 - 00:19:02 AM

इंदौर। ट्रेन नंबर 11701/11702 इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 अगस्त से देवास रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। रेल मंत्रालय ने छह महीने के लिए प्रायोगिक रूप से यह स्टॉपेज दिया है। अभी ट्रेन के चालक कॉशन ऑर्डर लेने-देने के लिए चंद सेकंड के लिए देवास रुकते हैं, लेकिन अब ट्रेन को वहां अधिकृत रूप से स्टॉपेज दे दिया गया है।
तय शिड्यूल के मुताबिक 11701 जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 अगस्त से 31 जनवरी 2013 तक शाम 6.40 बजे देवास पहुंचेगी और 6.42 पर इंदौर के लिए रवाना होगी। वापस में ट्रेन नंबर 11702 इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 5.16 बजे देवास पहुंचेगी और 5.18 बजे जबलपुर की ओर रवाना होगी।
रेल राज्यमंत्री ने दिए थे निर्देश : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री के.एच. मुनिअप्पा ने रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक लोकेश नारायण को जबलपुर इंटरसिटी को देवास में स्टॉपेज देने का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए थे।