Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 27, 2017 - 13:38:51 PM


Title - अब जनवरी तक नहीं चलेगी रांची - कामाख्या
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 27, 2017 - 13:38:51 PM

झारखण्ड से असम को जोड़नेवाली रांची - कामाख्या एक्सप्रेस अब पूरे जनवरी माह तक नहीं चलेगी | घने कोहरे के कारण नार्थ फ्रंटियर रेलवे ने इस ट्रेन को निरस्त कर दिया है | इसके साथ ही दोनों राज्यों के बीच रेल नेटवर्क जनवरी तक प्रभावित है | 
इससे पहले उत्तर बिहार में आये बाढ़ के कारण इस ट्रेन का परिचालन महीनों से नहीं हो रहा था | अब बाढ़ की स्थिति में सुधर होते ही घने कोहरे ने इस ट्रेन की राह रोक दी है | 

-HINDI-